पूर्वी अफगानिस्‍तान में तालिबानी हमलों में 14 पुलिस अधिकारियों की मौत

अफगानिस्‍तान में तालिबानी
मौके पर मौजूद सुरक्षाबल।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत के कई जिलों में तालिबान ने हमले किए। हमलों में लगभग 14 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हमलों की जिम्मेदारी ली। उसने  दावा किया है कि जगतु जिले में जिला मुख्यालय और दिह याक में पुलिस जांच चौकियों पर कब्जा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- काबुल में वोटिंग रजिस्‍ट्रेशन सेंटर पर आत्‍मघाती ने खुद को उड़ाया, 31 की मौत, 54 घायल  

हमलों के विषय में प्रांतीय परिषद के सदस्य हसन रजा युसूफी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि दिह याक जिले में हुए हमले में पुलिस प्रमुख और रिजर्व पुलिस कमांडर समेत सात अधिकारियों की मौत हुई है, जबकि जगतु जिले में सात अन्य अधिकारियों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्‍लास्‍ट, 80 की मौत

उन्होंने यह भी बताया कि हमले सोमवार की रात शुरू हुए और दिह याक, जगतु, अज्रीस्तान और करबाग जिलों में मंगलवार को भी जारी रहे। गजनी में प्रांतीय परिषद की प्रमुख लतीफा अकबरी ने पुष्टि की कि तालिबान के लड़ाकों ने दिह याक और जगतु में कई जांच चौकियों पर हमला कर दिया। इन हमलों में 20 से अधिक सुरक्षाकर्मी हताहत हुए हैं।

यह भी पढ़ें- काबुल में आतंकी हमला, 24 की मौत 42 घायल