काम की तलाश में निकले ड्राइवर की हत्‍या के बाद मिली लाश

काकोरी में हत्‍या
अख्तर अली (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। घर से काम की तलाश में बुधवार को निकले 36 वर्षीय ड्राइवर की हत्‍या के बाद आज सुबह जेहटा गांव में लाश मिली। घटना की सूचना पाकर जेहटा गांव पहुंची काकोरी पुलिस ने लाश को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जेब से मिली एक पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिए मृतक की शिनाख्‍त हो सकी।

परिजनों ने‍ किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। इंस्‍पेक्‍टर काकोरी ने बताया युवक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं हैं, हालांकि उसकी बाई आंख से खून निकल रहा है। परिस्थितिजन्‍य स्थिति के आधार पर समझा जा रहा कि बदमाशों ने युवक की गला दबाकर हत्‍या करने के बाद शव को यहां लाकर फेक दिया होगा, हालांकि मौत का वास्‍तविक कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्‍पष्‍ट हो जाएगा। घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कैम्‍पल रोड न्‍यू हैदरगंज निवासी अख्‍तर अली उर्फ बऊआ प्राइवेट वाहन चलाकर पत्‍नी जोया और दो मासूम बच्चियों का पेट पालता था। अख्‍तर के मुंशी पुलिया निवासी भाई अनवर ने बताया कि कल दोपहर वह पत्‍नी से काम की तलाश करने की बात कहकर घर से निकला था।

आज सुबह मोबाइल पर जानकारी मिलने के बाद पोस्‍टमॉर्टम हाउस पहुंचा तो भाई की लाश देखने को मिली। अख्‍तर ने किसी रंजिश के बारे में परिजनों को नहीं बताया था। दूसरी ओर पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ अख्‍तर के साथ रहने वाले लोगों की खोजबीन में लगी हुई है।