जल्‍लीकट्टू पर अध्‍यादेश लाएगी तमिलनाडु सरकार: पनीरसेल्‍वम

jallikattu

आरयू वेब टीम।

जल्‍लीकट्टू पर मचे बवाल के बीच आज तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पनीरसेल्‍वम ने एक राहत भरी घोषणा की। सीएम ने जल्‍लीकट्टू के समर्थकों को राहत पहुंचाते हुए कहा कि जल्‍लीकट्टू का आयोजन सुननिश्चित करने के लिए सरकार अध्‍यादेश लाएगी।

लंबे समय से खेले जा रहे इस खेल के आयोजन के लिए मोदी सरकार की सहायता से सरकार पशुओं से क्रूरता संबंधित कानून बदलाव करेगी। साथ ही समर्थन में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुख्‍यमंत्री ने शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

सीएम ने कहा कि एक से दो दिन में खेल के आगे आई रूकावटों को खत्‍म कर दिया जाएगा। शुक्रवार को उन्‍होंने मीडिया को बताया कि अध्‍यादेश का मसौदा तैयार कर गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही कल दिल्‍ली में उन्‍होंने इस संबंध में विधि विचार विमर्श भी विशेषज्ञों से किया है।

सपोर्ट में आए रजनीकांत, कमल हासन समेत कई बड़े नाम

दूसरी ओर जल्‍लीकट्टू के समर्थन में अब सुपरस्‍टार रजनीकांत, कमल हसन समेत एआर रहमान जैसे बड़े नाम भी आ गए है। रजनीकांत जहां जल्‍लीकट्टू के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में पहुंचे, दूसरी ओर एआर रहमान ने कल उसके समर्थन में रखे जाने वाले उपवास में हिस्‍सा लेने की बात कही है।

माना सुप्रीम कोर्ट, अभी नहीं सुनाएगा कोई फैसला

वहीं केन्‍द्र सरकार की अपील पर आज सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में कोई भी फैसला नहीं सुनाने की बात मान ली है। बता दें कि तनाव को देखते हुए केन्‍द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि जल्‍लीकट्टू के संबंध में चल रहे मामले में अभी कोई निर्णय न ले।

तमिलनाडु समेत कई जगाहों पर इसको लेकर काफी तनाव भरी स्थिति है। ऐसे समय में समर्थकों के पक्ष में फैसला नहीं आने से हालात बेकाबू हो सकते है।