कुपवाड़ा एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, गोलीबारी में एक की मौत दो घायल

नापाक हरकत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

आज उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी की जद में आने से एक नाबालिक लड़की की भी मौत हो गई। वहीं लड़की का भाई और एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इलाके में आतंकियों के होने की पुख्‍ता जानकारी खुफिया विभाग से मिलने बाद सुरक्षा बलों ने जिले के कालारूस गांव की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरु कर दी।

इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरु कर दी। अधिकारी  के मुताबिक ‘मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जिसके बाद मुठभेड़ स्थल से तीन शव और तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।

वहीं मुठभेड़ में 12 साल की कनिज़ा नाम की एक नाबालिग लड़की की गोलीबारी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की का भाई फैसल गम्‍भीर रूप से घायल हो गया है।

इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी बुरी तरह घायल हुआ है। दोनो घायलों को पास के एक अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।