टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता ने भाजपा मुख्‍यालय पर की आत्‍मदाह की कोशिश, हड़कंप

गनेश प्रसाद सोनी
गनेश प्रसाद सोनी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चेयरमैन का टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के एक कार्यकर्ता ने अपनी पार्टी के मुख्‍यालय पर आत्‍मदाह करने की कोशिश करके हड़कंप मचा दिया। समय रहते लोगों ने हमीरपुर राठ के निवासी कार्यकर्ता गनेश प्रसाद सोनी को पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हजरगंज पुलिस गनेश को अपने साथ कोतवाली ले गयी। इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज आनन्‍द शाही के अनुसार जहां से रात में उन्‍हें छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- मारिशॅस से अस्‍पताल पहुंचे सीएम ने जाना NTPC हादसे के घायलों का हाल, FIR दर्ज कराने का दिया निर्देश

गनेश प्रसाद का कहना था कि वह पिछले करीब 30 सालों से निष्‍ठा व समर्पण के साथ भारतीय जनता पार्टी में काम कर रहे हैं। 20 साल बाद जब राठ नगर पालिका आरक्षित से अनारक्षित हुई तो उन्‍होंने टिकट के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उस पर विचार ही नहीं किया गया। उनको पहले उम्‍मीदवार बनाने का आश्‍वासन दिया गया था, लेकिन लिस्‍ट से उनका नाम ही गायब है।

वह पिछले आठ दिनों से लखनऊ में है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि उन‍की जगह विवादित व्‍यक्ति को टिकट दे दिया गया। गनेश प्रसाद के साथ उनके कुछ समर्थक भी भाजपा मुख्‍यालय पर हाथों में तख्‍ती लिए मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले महेंद्र पाण्‍डेय 95 प्रतिशत से अधिक टिकट भाजपा कार्यकार्ताओं को दिए जाएंगे