उपराष्‍ट्रपति ने खारिज किया चीफ जस्टिस के खिलाफ विपक्षी दलों का महाभियोग प्रस्‍ताव

महाभियोग प्रस्‍ताव
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्षी दलों द्वारा चीफ जस्टिस के खिलाफ उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू को दिये गए महाभियोग प्रस्‍ताव अभियान को एक बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा के सभापति ने महाभियोग के नोटिस में ठोस कारणों की कमी बताते हुए आज खारिज कर दिया। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने इस पर आश्‍चर्य करने के साथ ही नाराजगी भी जतायी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्षी दलों ने उपराष्‍ट्रपति को दिया चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग नोटिस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य दलों के विशेषज्ञों की राय लेने के बाद इस पर आगे बढ़ेंगे। इस मामले पर बोलते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने बिल्कुल सही फैसला किया है। उन्होंने विचार के लिए दो दिन लिए, वह वक्त भी नहीं लेना चाहिए था। जैसे ही यह प्रस्ताव आया, उसे खारिज कर देना चाहिए था।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उपराष्‍ट्रपति ने इस संबंध में शीर्ष कानूनी और संवैधानिक विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया। कांग्रेस सहित सात राजनीतिक दलों ने महाभियोग नोटिस दिया था यह पहली बार है, जब किसी वर्तमान प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दिया गया था।

यह भी पढ़ें- दीपक मिश्रा बने 45वें चीफ जस्टिस, जानें उनके खास फैसले

वहीं उपराष्ट्रपति के फैसले से कांग्रेस बेहद नाराज है। पार्टी के नेता पीएल पुनिया ने कहा, ‘सचमुच यह एक महत्वपूर्ण विषय है। हमें नहीं मालूम प्रस्ताव को क्यों खारिज कर दिया गया। कांग्रेस और अन्य विरोधी दल इस विषय पर कानून के विशेषज्ञों की राय लेगी और उसके बाद अगला कदम उठायेगी।

 यह भी पढ़ें- न्‍याय व्‍यवस्‍था के लिए बड़ी चुनौती है 60 लाख लंबित मुकदमें: चीफ जस्टिस