विदाई समारोह की परेड के बाद सुलखान सिंह को मिला सेवा विस्‍तार

सुलखान सिंह

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कई दिनों की अटकलों के बाद आखिरकार आज उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह को सेवा विस्‍तार मिल गया। उन्‍हें सेवा विस्‍तार पुलिस लाईन में आयोजित विदाई सामारोह की रैतिक परेड के बाद मिला। उत्‍तर प्रदेश शासन की ओर से भेजे गए छह माह के सेवा विस्‍तार के प्रस्‍ताव पर केंद्र सरकार ने तीन माह का विस्‍तार दिया है।

हालांकि यह दूसरा मौका है जब उत्‍तर प्रदेश में किसी डीजीपी को रैतिक परेड में भाग लेने के बाद सेवा विस्‍तार मिला हो। आज से पहले 2015 में तत्‍कालीन पुलिस महानिदेशक एके जैन को भी इसी तरह से सेवा विस्‍तार मिल चुका है।

यह भी पढ़ें- DGP ने पद संभालते ही कहा, गुंडई बरदाश्‍त नहीं, सौ प्रतिशत दर्ज होगी FIR

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश शासन ने 27 सितंबर को पुलिस महानिदेशक के सेवा विस्तार का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। जहां से प्रस्ताव डीओपीटी और फिर उसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से संस्तुति के बाद डीजीपी के सेवा विस्तार को हरी झंडी मिल गई।

सुलखान सिंह

बता चलें कि सुलखान सिंह के काम और उनकी छवि को देखते हुए सेवा विस्‍तार मिलने की बात तय मानी जा रही थी। वहीं कानून-व्‍यवस्‍था में सुधार और प्रदेश भर में हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी सार्वजनिक तौर पर डीजीपी की तारीफ की थी। सूत्र बताते है कि सिर पर तमाम त्‍योहार के साथ ही होने वाले निकाय चुनाव में भी योगी सरकार किसी सेट डीजीपी को ही कुर्सी पर बरकारार रखने के लिए पहले ही खाका खीच चुकी थी।

यह भी पढ़ें- UP पुलिस की बागडोर अब सुलखान सिंह के हाथ, DGP समेत 12 IPS अफसरों  का तबादला

सुलखान सिंह
रैतिक परेड के बाद पुलिस लाइन से निकलते सुलखान सिंह साथ में पत्नी सुमन सिंह।