VIDEO: देखें योगी राज में राजधानी में कैसे लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे

राजधानी पुलिस
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर हंगामा करते अनुज के प‍रिजन। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ की सख्‍ती और हजरतगंज थाने का निरीक्षण  के बाद राजधानी पुलिस में कुछ सुधार तो जरूर आया है, लेकिन यह सुधार काफी नहीं है, यह भी तय है।

यह भी पढ़े- गोमती में मिली थी अनुज की लाश, परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

यह बात आज उस समय साफ हो गई जब जवान बेटा खोए परिवार के लोगों ने तालकटोरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं योगी सराकर बनने के बाद शायद यह पहला मौका है, जब जनता ने सूबे की राजधानी के वर्दीधारियों के सामने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।

यह भी पढ़े- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप

हालांकि इससे न तो पुलिस के आला अधिकारियों की नींद टूटी और न ही उन्‍हें शर्म आई। यही वजह है कि मॉच्‍युरी पर मुर्दाबाद लगाने वाली जनता को राजाजीपुरम में प्रदर्शन भी करना पड़ा।

यह भी पढ़े- IG के निरीक्षण में जिम्मेदारों से खाली, फरियादियों से भरा मिला SSP कार्यालय, 5 सस्पेंड