पेट्रोल-डीज के दोमों को लेकर कांग्रेसियों ने विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन

पेट्रोल-डीज
विधानसभा के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेसी। फोटो आरयू

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों को लेकर आज कांग्रेस ने मोदी सरकार और उनकी नीतियों को निशाना बनाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने विधानसभा के सामने जीएसटी के साथ पेट्रोल, डीजल बेच का विरोध जताया।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र तिवारी ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल पर लगातार जिस तरह से टैक्‍स लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंहगाई का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। उससे लगता है कि उनका अच्छे दिनों का नारा भी एक जुमला था और गरीबी पर हमला था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा मथुरा, काशी व अयोध्‍या तक सीमित रह गया योगी का पहला बजट

उन्‍होंने कहा कि देश की जनता मंहगाई से त्रस्त है। इसको देखकर लगता है कि नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना और झूठ बोलकर जीना वाली लाइन आज पूरी तरह चरितार्थ हो गई है। प्रदेश सचिव ने कहा कि बढ़ती विकास दर को जिस तरह से मोदी ने जाम किया है इसके लिए आने वाली पीढ़ी उन्‍हें माफ नहीं करेगी। प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया कि प्रधानमं‍त्री ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की बात करते-करते गरीब को ही हटा दिया है।

अपने जन्मदिन पर आदम कद की मूर्ति लगवा कर आतिशबाजी करके आप उन मां बाप की कराह को भूल गए जिनके बच्चे लगातार अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं। उन परिवारों के प्रति उनकी संवेदना मर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेसी नेता ने कहा, भगवान राम के पुजारी नहीं व्‍यापारी हैं भाजपा के नेता

विधानसभा के सामने शैलेन्द्र तिवारी बब्लू के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं द्वारा जीएसटी के साथ पेट्रोल, डीजल बेच का विरोध जताया। इस मौके  कोणार्क दीक्षित, अभिषेक, रोहित, अमित, प्रमोद, कमलेश, ऋषि, मनीष, मुमताज, शौर्य, बंटी सहित तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी सरकार की सदबुद्धि के लिए रामधुन गा रहे कांग्रेसी फिर गिरफ्तार, देखें वीडियो