ये कैसा गठबंधन, रविदास के बाद मारूफ ने भी भरा मध्‍य से पर्चा

maroof khan
समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाते मारूफ खान। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश फतह करने के लिए हुए सपा-कांग्रेस के गठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन के विरोधी बने मुलायम सिंह यादव की नाराजगी के अभी लोग मायने ही निकाल रहे थे कि आज लखनऊ मध्‍य से कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मारूफ खान ने पर्चा दाखिल कर लोगों की उलझनों को और बड़ा दिया।

इससे पहले सोमवार को रविदास मेहरोत्रा सपा की ओर से इसी सीट पर नामांकन कर चुके है। मारूफ के पर्चा दाखिल करने को लेकर दोनों पार्टियों में विवाद गहरा सकता है। दिन भर खबर आती रही कि गठबंधन के चलते मध्‍य की सीट कांग्रेस के हिस्‍से में आ चुकी है, इसी वजह से मारूफ खान ने अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया।

दूसरी ओर रविदास मेहरोत्रा ने इस खबर को मात्र अफवाह बताते हुए कहा कि अगर ऐसा कुछ होता तो पार्टी की ओर से उनके पास सूचना जरूर आती। कहा जा रहा है कि इसकी सूचना लगते ही रविदास मेहरोत्रा अखिलेश यादव से मिलने भी पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

रात तक इस संबंध में दोनों ही पार्टियों की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया था, लोग अपनी-अपनी समझ के हिसाब से इस पर अटकलें लगा रहे थे।