बजट को लेकर ट्विटर पर आपके सवालों के जवाब देंगे वृत्‍त मंत्री

arun jaitley

आरयू वेब टीम।

बजट को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो अब सीधे वृत्‍त मंत्री से जवाब पाने के लिए तैयार हो जाइए। अरुण जेटली ने आज कहा है कि वह जनता को ट्वीटर के माध्‍यम से उनके सवालों के जवाब देंगे।

अरुण जेटली ने अपने एक वीडियों संदेश में बताया है कि, ‘‘मैं 2017-18 का बजट बुधवार को पेश करुंगा। मुझे आपके सवालों का जवाब देकर खुशी होगी। आप इसे सीधे मुझे भेज सकते हैं। आपको अपने सवाल ट्विटर पर ‘हैसटैग माइ क्वेस्चन टू एफएम’ पर भेजे जा सकते हैं।

सरकार ने इस साल केंद्रीय बजट लगभग महीने भर पहले पेश करने का निर्णय लिया है। अब तक इसे फरवरी के अंतिम दिनों पेश किया जाता रहा है। दूसरी ओर विरोधी पार्टियां विधानसभा चुनाव में बजट के जरिए भाजपा को फायदा लेने का भी आरोप लगा रही है।

बता दें कि वित्त मंत्री बुधवार को सदन में बजट पेश करेंगे। बजट आने से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने आज लोकसभा में वर्ष 2017-18 के लिए आर्थिक सर्वे भी पेश किया। सर्वे के अनुसार सरकार आर्थिक कार्यक्रमों में कई बड़े बदलाव करने के मूड में है।