कोहरे के बीच हुए सड़क हादसे में वर्ल्‍ड चैंपियन समेत पांच प्लेयर की मौत

चार नेशनल प्लेयर की मौत
हादसे के समय इसी कार में सवार थे सभी खिलाड़ी।

आरयू संवाददाता, 

नई दिल्‍ली। कोहरे के बीच आज भोर में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (सिंधु सीमा) पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में पावरलिफ्टिंग के चार नेशनल खिलाडि़यों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो अन्‍य घायल हो गए है। हादसा उस समय हुआ जब सभी खिलाफ एक कार से किसी प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने जा रहे थे। इसी बीच कार के अनियंत्रित होकर खंभे और डिवाइडर से टकरा जाने के चलते हादसा हो गया। घायलों में वर्ल्‍ड चैंपियन खिलाड़ी सक्षम यादव भी शामिल हैं। दोनों घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बाद में मिली जानकारी के अनुसार सक्षम ने भी देर शाम अस्‍पताल में दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि खिलाड़ी स्विफ्ट डिजॉयर कार से पानीपत की तरफ जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होने के चलते वह डिवाइडर से टकरा गयी। स्‍पीड तेज होने की वजह से कार पलटते हुए एक खंभे से टकराकर रूक गयी। हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें- कोहरे में टकराएं चार वाहन पति-पत्‍नी समेत 4 की मौत, पांच घायल

वहीं हादसा होते देख रहागीरों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से सभी घायलों को किसी तरह से निकलवाकर नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने हरीश रॉय, टीकमचंद, योगेश और सौरभ को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्‍सप्रेस वे पर लोगों के सामने ही टकराती चली गयी कारें, देखें वीडियो

जबकि सक्षम यादव और रोहित बाली की हालत गंभीर बताते हुए उन्‍हें शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सभी मृतक दिल्‍ली के तिमारपुर इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। वहीं दिल्‍ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले सक्षम यादव के बारे में बताते चलें कि उन्‍होंने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर रॉंग साइड से आ रही ट्रक में घुसी कारें, मासूमों समेत परिवार के छह लोगों की मौत, तीन अन्‍य घायल, देखें वीडियो