दरिंदगी: यमुना एक्‍सप्रेस वे से अगवा कर चार महिलाओं से गैंगरेप, लूटपाट, विरोध पर युवक की हत्‍या

चार महिलाओं के साथ गैंगरेप

आरयू वेब टीम।

कानून-व्‍यवस्‍था के नाम पर जनता से वोट लेकर सत्‍ता में आई भाजपा सरकार इस मामले में बिल्‍कुल निकम्‍मी साबित हो रही है। बुलंदशहर हाइवे के गैंगरेप कांड को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि बीती रात बुलंदशहर कार से जा रहे एक परिवार की चार महिलाओं को अगवा कर बदमाशों ने गैंगरेप करने के साथ ही लूटपाट की।

यह भी पढ़े- अब मोदी की काशी में चौक कोतवाली के पास आभूषण व्‍यापारी के यहां करोड़ों का डाका

आंख के सामने परिवार की इज्‍जत लूटती देख युवक ने विरोध किया तो उसकी बुरी तरह से पिटाई करने के बाद गोली मारकर बदमाशों ने हत्‍या कर दी। घटना को लेकर लोगों में पुलिस व योगी सरकार के प्रति जबरदस्‍त रोष होने के साथ ही दहशत व्‍याप्‍त है।

यह भी पढ़े- VIDEO: देखें योगी राज में राजधानी में कैसे लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे

मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके का निवासी एक परिवार बीती रात इमरजेंसी के हालात में बुलंदशहर के अस्‍पताल में भर्ती एक महिला को देखने जा रहा था। कार में चार महिलाओं के साथ ही ड्राइवर समेत चार पुरूष भी सवार थे।

यह भी पढ़े- राजधानी में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्‍या

तभी यमुना एक्‍सप्रेस वे पर बदमाश ने रास्‍ते में कोई नुकीली चीज डाल दी। जिससे कार के दो टायर पंचर हो गए। कार के रूकने पर आधा दर्जन से ज्‍यादा बदमाशों ने असलहे के दम पर परिवार से लूटपाट करने के साथ ही उनसे गहने और नकदी छीन लिए।

यह भी पढ़े- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा

जिसके बाद पास के ही खेत में ले जाकर मां-बेटी समेत परिवार की चार महिलाओं से गैंगरेप करने के साथ ही परिवार के सदस्‍यों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर परिवार के इरफान अहमद (परिवर्तित नाम) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। घंटों की हैवानियत के बाद बदमाश भाग निकले।

यह भी पढ़े- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़तों को गायब कर दिया। काफी कोशिश के बाद भी सुबह तक मीडियाकर्मी उन लोगों से नहीं मिल सके थे। वहीं एसएसपी लव कुमार ने बताया कि घटना जेवर क्षेत्र के सबौता गांव के पास में घटित हुई है, घायलों का इलाज कराने के साथ ही गैंगरेप का शिकार हुई महिलाओं का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई है।