योगी ने बोला अखिलेश पर हमला, मुजफ्फरनगर दंगों के खून से सने हैं हाथ

मुजफ्फरनगर दंगा
सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते सीएम।

आरयू वेब टीम। 

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए प्रचार करने सहारनपुर पहुंचे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि अखिलेश कैराना में चुनाव प्रचार करने का दम नहीं रखते हैं, क्योंकि उनके ऊपर मुजफ्फरनगर दंगों का दाग है, उनके हाथ दंगों के खून से सने हैं। वह दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं। ऐसा करने वालों को चुनाव में कड़ा जवाब देना है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश पर भाजपा का पलटवार, शिक्षा को राजनीति की प्रयोगशाला बनाने वाले को प्रवचन का अधिकार नहीं

योगी ने नकुड़ विधानसभा के अंबेहटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह की पहल से ही कैराना पलायन का मुद्दा सामने आया था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून-व्यवस्था दुरुस्त की गई। उन्‍होंने ने कहा कि अखिलेश यादव अपना प्रत्याशी उधार दे सकते हैं, लेकिन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की हिम्मत उनमें नहीं है।

जनता से अपील करते हुए योगी बोले कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएं। विपक्ष अफवाह फैलाने का काम कर रहा है। राज्‍य सरकार किसानों और नौजवानों के विकास के लिए सार्थक कदम उठा रही है। बीजेपी की ही सरकार में जाति मजहब से ऊपर उठ देश और प्रदेश का विकास हो रहा है। उनकी सरकार किसानों के साथ अन्याय व अत्याचार नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी हमने विकास को परिवार, जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा

वहीं अपनी सरकार के कार्यो को गिनाते हुए योगी ने ये भी कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। पिछली सरकार ने चीनी मिलें बंद की पर हम इन मिलों को दोबारा चालू करवाएंगे। आज अपराधी अपनी जान की भीख मांग रहा है, लेकिन पिछली सरकारों में कानून-व्यवस्था नाम की चीज ही नहीं थी। आज जो भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसके साथ प्रशासन कठोरता से निपट रहा है। इतना ही नहीं बहन, बेटियों व व्‍यापारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों से सरकार सख्‍ती से निपटेगी।

अखिलेश सरकार का जिक्र करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले जिसके पीछे पुलिस होती थी उसे लखनऊ में सम्मानित किया जाता था, लेकिन इस मिथक को भाजपा ने तोड़ा, आज अपराधी भीख मांगने को मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक तरीके से मुलायम को सपा अध्‍यक्ष पद से हटाकर प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाने वाले अखिलेश बुआ को क्‍या बनाएंगे

योगी ने आगे कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है, विकास के लिए माहौल बनाने की जरूरत है, तुष्टिकरण की नीति अपना कर विकास नहीं किया जा सकता है। हमारी सरकार रहते हुए कोई भी नौजवानों के साथ भेदभाव नहीं कर सकता है, भाजपा सरकार के लिए पूरा प्रदेश एक परिवार है।

यह भी पढ़ें- जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट मिलते ही लेंगे एक्शन: योगी