होलिका दहन करने निकले युवक की हत्‍या, बाग में मिली अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में लाश

बेरहमी से हत्या

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। बंथरा क्षेत्र में बीती रात घर से होलिका दहन करने निकले 20 वर्षीय युवक को बेरहमी से पीटने के साथ ही गला कसकर हत्‍या कर दी गयी। आज सुबह लोग टहलने निकले तो रामदासपुरवा गांव के एक बाग में युवक की लाश देख मृतक के परिजनों के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़े- सैफई होली खेलने पहुंचे अखिलेश, कहा जांच के बाद करेंगे EVM की शिकायत

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भे‍ज दिया। पुलिस गांव में ही रहने वाले चार भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्‍टया हत्‍या के तार प्रेम प्रसंग से जुड़ रहे है। दूसरी ओर ठीक त्‍योहार के दिन बेटे की हत्‍या की जानकारी लगते ही मां सरिता देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े- बोले केशव मौर्या, ‘जनता का भरोसा कायम रखने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत’

मिली सूचना के अनुसार रामदासपुरवा गांव निवासी लल्‍लू राम के चार बेटों में दूसरे नंबर का गौरव रावत गांव में ही पिता की साइकिल बनाने की दुकान पर बैठता था। बड़े भाई विजय ने बताया कि कल रात वह होलिका जलाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक नहीं लौटा तो हम लोगों ने सोचा की त्‍योहार पर गांव के ही दोस्‍तों के साथ होगा।

यह भी पढ़े- मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, ‘कहा बैलेट पेपर से हो दोबारा चुनाव’

आज सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित आम के एक बाग में ग्रामीणों ने गौरव की लाश देख इसकी सूचना हम लोगों को दी। मौके पर गए तो गौरव की पैंट के साथ ही अण्‍डरवियर भी उतरी हुई थी। उसकी नाक से खून निकल रहा था। इसके अलावा गले में भी बेल्‍ट से कसने के निशान थे। पास में ही गौरव की बेल्‍ट भी पड़ी हुई थी, जिसपर खून लगा था।

समझा जा रहा है कि हत्‍यारों ने गौरव को जान से मारने से पहले उसकी जमकर पिटाई की होगी। थाना प्रभारी बंथरा ने बताया कि ललई राम की तहरीर पर गांव के ही रूपेंद्र, सत्‍येंद्र, देवेंद्र और शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े- हताशा की निशानी है EVM पर सवाल उठाना, जनता ने खिलाएं हैं कमल: केशव मौर्या

आरोपितों का घर घटनास्‍थल के बगल में ही है। पुलिस को अब तक की छानबीन मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात पता चली है। सूत्र बतातें है कि पूछताछ में आरोपितों ने बहन से संबंध होने की जानकारी पर गौरव की हत्‍या करने की बात कबूल कर ली है।

हालांकि पुलिस अभी इस बारे में खुलकर नहीं बोल रही है। सीओ कृष्‍णानगर का कहना है कि घटना की जांच चल रही है, पुलिस कई बिन्‍दुओं पर छानबीन करने के साथ ही पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।

मोबाइल पर फोन आने के बाद निकला था घर से

मृतक के भाई विजय ने बताया कि गौरव अक्‍सर किसी युवती से मोबाइल पर बात करता था। कल भी घर से निकलने से पहले उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था। जिसके बाद होलिका दहन में शामिल होने की बात बोलकर घर से निकला था। पुलिस को घटनास्‍थल से गौरव का मोबाइल भी मिला है, जिसको लेकर वह छानबीन करने के साथ ही कॉल डिटेल निकलवाने की तैयारी कर रही है।