हाईवे पर खड़ी ट्रक में घुसी वैगन, जिंदा जल गया ड्राइवर, एक घायल, देखें वीडियो

जिंदा जला ड्राइवर

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चिनहट इलाके के लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर आज तड़के उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार में आयी वैगन ट्रक जा घुसी। टक्‍कर के बाद आग लगने से वैगन के ड्राइवर (क्‍लीनर) की जिंदा ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी।

वहीं वैगन की केबिन में मौजूद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फॉयर और पुलिस विभाग के जवानों ने आग बुझाने के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल चालक को प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खराब खड़े ट्रक से टकराई बस, एक की मौत, 11 घायल

जिंदा जला ड्राइवर

बताया जा रहा है कि टायर पंचर होने के कारण फैजाबाद रोड स्थित सरस्वती डेंटर कॉलेज के सामने मौरंग लदा एक ट्रक खड़ा था। रविवार की तड़के तेज गति से आ रहे वैगन ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्‍कर लगने के बाद ही मोरंग वाली ट्रक के चालक व खलासी भाग निकले।

टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि वैगन ट्रक की केबिन बुरी तरह से क्षतिगस्‍त होने के साथ ही गंभीर रूप से घायल चालक सावेज उसी में फंस गया। जबकि साथ में मौजूद चालक किसी तरह से बाहर निकल गया।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल

हादसा होता देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फॉयर ब्रिगेड नेे करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक चालक की जलने से मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास में ही स्थित प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है।

इंस्‍पेक्‍टर चिनहट ने बताया कि हादसे के समय मोरंग लादकर ड्राइवर और क्‍लीनर फैजाबाद की ओर जा रहे थे, तभी टायर पंचर हो गया। दोनों ट्रक को रोककर टायर बदलने जा रहे थे, इसी दौरान पंजाब से दवा लादकर गुवाहाटी जा रही वैगन पीछे से ट्रक में जा घुसी।

हादसे के समय क्‍लीनर चला रहा था वैगन

बताया जा रहा है कि हादसे के समय करीब 30 वर्षीय क्‍लीनर सावेज वैगन चला रहा था, जबकि चालक मोहम्‍मद आरिफ बगल की सीट पर मौजूद था। आशंका जतायी जा रही है कि नौसिखिए चालक और मोरंग लदी ट्रक के चालक की लापरवाही हादसे का कारण बनी।

यह भी पढ़ें- खड़ी ट्रक में घुसी मैजिक, 12 की मौत, 48 घंटे में दूसरे सड़क हादसे से दहला UP