आरयू संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ-सुुुुुुुुल्तानपुर बॉर्डर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों को बनारस से लेकर अयोध्या जा रही एक बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में बस सवार 28 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक भोलेनाथ टूरिस्ट कोच की बस बुधवार की भोर में जैसे ही गोसाईगंज क्षेत्र के टांटियानगर बाईपास चौराहे पर पहुंची, डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर न बने होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 48 यात्री सवार बताए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने, उनके परिजनों के अनुरोध पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दस लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- UP: कोहरे में भिड़े दर्जनभर वाहन, बस पलटी, 11 घायल
वहीं पांडुरंग गोविंद भाई, महादेव मल्लपया माशाले, सुरेश शिंदे, शकुंतला, सुनील गोपाल, सुलोचना, सोवा, लाला साहेब, विश्वास, दत्तात्रेय, सुनील, दतोवा काशीनाथ लांडगे इन सबको गंभीर चोटें आई। इनको जिला अस्पताल लाया गया। इनमें दत्तात्रेय, सुनील, दतोवा काशीनाथ लांडगे को लखनऊ रेफर किया गया है।
इसके अलावा मधुकर, हेमलता डोगरी, शांता, दिलीप, सुनील, दत्ता जोरी, महेश्वरी, सुशीला नागेद, रेशमा लंराडे, आरूष सुरेश, सविता, शोभा, दीपक व गजानंद को प्रथम उपचार के बाद छोड़ा दिया गया है।