Alt न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्‍मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, राहुल-अखिलेश व दिग्‍गज पत्रकारों समेत हजारों लोगों ने Twitter जताया ऐतराज

फैक्‍ट चेकर जुबैर
मोहम्‍मद जुबैर।

आरयू वेब टीम। फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक व देश के जाने-माने पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को धार्मिक भावनाएं आहत करने और सौहार्द बिगाड़ने में बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी को लेकर ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने कहा कि मोहम्मद जुबैर को एक अलग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रतीक ने आरोप लगाया कि उन्हें गिरफ्तारी के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया था। उनका कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्हें एफआईआर की कॉपी भी नहीं दी जा रही है। आरोप है कि फैक्टचेक के नाम पर प्रोपेगेंडा वेबसाइट चलाई जा रही है। ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दर्जनों ट्वीट को डिलीट किए।

वहीं जुबैर के गिरफ्तारी की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में लोगों ने आवाज बुलंद की है। कुछ घंटों में अकेले ट्विटर पर लाखों ट्विट किए जा चुके थे। कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाने साधने व जुबैर का समर्थन करने वालों में कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत विभिन्‍न पार्टियों के सैकड़ों नेता, बड़ी संख्‍या में पत्रकार और अन्‍य क्षेत्रों से जुड़े लोग हैं। रात तक ट्विट पर #IStandWithZubair समेत पत्रकार के समर्थन में अन्‍य कई हैश टैग ट्रेंड कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- UP: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों को मिली जमानत, पुलिस ने हटाईं संगीन धाराएं

वहीं पूर्व में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी पुलिस से शिकायत की थी पैगंबर मोहम्मद मामले में जुबैर ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया। जिसके बाद कट्टरपंथियों से उन्हें धमकी मिली। जुबैर ने इससे पहले संत यति नरसिंहानंद, बजरंग मुनि और आनंद स्वरूप को ‘घृणा फैलाने’ वाला बताते हुए ट्वीट किया था।

यह भी पढ़ें- महंगाई के सवाल पर भाजपा नेता का पत्रकार को बेतुका जवाब, तालिबान चले जाओ, वहां है 50 रुपए लीटर पेट्रोल, देखें वीडियो