आरयू ब्यूरो, लखनऊ। छुट्टा जानवरों के चलते सड़क दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने का सिलसिल बढ़ता जा रहा है। सोमवार को इसी क्रम में लखनऊ से एक मिशन के लिए कानपुर जा रही एसटीएफ की स्कॉर्पियो का एकाएक गाय के सामने आ जाने से उन्नाव के सोहरामऊ में भीषण एक्सिडेंट हो गया।
दुर्घटना में एसटीएफ के एक जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह समेत एसटीएफ के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Video: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर से टकराकर पलटी वॉल्वो बस, दो मासूमों समेत पांच की मौत, 30 घायल
बताया जा रहा है कि आज सुबह एसटीएफ लखनऊ यूनिट के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम स्कॉर्पियो से बदमाशों की धरपकड़ के लिए कानपुर जाने के लिए निकली थी। टीम में एसटीएफ के एसआइ विनोद सिंह, मुख्य आरक्षी अभिनेंद्र बाजपेई व रुद्र नारायण उपाध्याय, आरक्षी राजेश सिंह और आलोक पांडेय भी शामिल थे। स्कॉर्पियो अभिनेंद्र बाजपेई चला रहे थे।
यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, अखिलेश ने काफिला रुकवाकर की घायलों की सहायता, आवारा पशुओं को हटाने की मांग भी उठायी
स्कॉर्पियो के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशा खेड़ा गांव के पास पहुंचते ही हाइवे पर एक गाय को एकाएक देख चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से वाहन में फंसें एसटीएफ के जवानों को बाहर निकाला, हालांकि सिर व अन्य जगाहों पर गंभीर चोटें लगने की वजह से तब तक अभिनेंद्र बाजपेई की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: आतंक का पर्याय बने साड़ ने घर के बाहर ले ली सेल्समैन की जान, शिकायत के बाद भी बैठा रहा नगर निगम, कालोनीवासियों में रोष
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के अलावा एसआइ विनोद सिंह, मुख्य आरक्षी रुद्र नारायण उपाध्याय, आरक्षी राजेश सिंह और आलोक पांडेय को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। बताते चलें कि घायल इंस्पेक्टर अरुण सिंह अपनी कार्यशैली और मिलनसार स्वाभाव के लिए काफी लोकप्रिय हैं। अरुण लंबे समय तक एसएसपी लखनऊ के पीआरओ भी रहे हैं।
मरी पड़ी थी गाय
इंस्पेक्टर सोहरामऊ डीके शाही ने बताया कि हाइवे पर गाय पहले से ही मरी पड़ी थी। एकाएक चालक की निगांह पड़ने की वजह से वाहन अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व मरी हुई गाय को हाइवे से हटवाते हुए एसटीएफ के जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।