आरयू वेब टीम। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत केस में निकले ड्रग्स मामले में शुक्रवार को सेशंस कोर्ट से झटका लगा है। सेशंस कोर्ट ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल, दीपेश, बासित और जैद की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। कोर्ट ने दो दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत छह लोगों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया है।
एंटी-ड्रग्स एजेंसी की ओर से दलील में कहा गया कि ‘रिया चक्रवर्ती को उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स इस्तेमाल की पूरी जानकारी थी और वो खुद भी ड्रग्स खरीदकर इसमें हिस्सा लेती थीं।’ कोर्ट में सुनवाई के दौरान एजेंसी ने ये भी कहा कि रिया चक्रवर्ती अवैध ड्रग्स खरीद में अपना क्रेडिट कार्ड और पेमेंट के दूसरे माध्यम इस्तेमाल करती थीं।
इसमें कहा गया है कि रिया ने खुद ‘अपना अपराध कबूल’ किया है और पूछताछ में इसमें अपनी भागीदारी कबूल की है, ऐसे में कोर्ट में यह मान्य होना चाहिए। दरअसल, गुरुवार को रिया ने अपनी याचिका में अपने बयानों में बदलाव किया था और आरोप लगाए थे उनसे जबरदस्ती अपराथ कबूल करवाने वाले बयान दिलवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज, जानें आदेश की खास बातें
एनसीबी ने कहा है कि ‘रिया चक्रवर्ती ने जो ड्रग्स खरीदे, वो उनके निजी इस्तेमाल के लिए नहीं थे, बल्कि किसी और को सप्लाई करने के लिए थे, इसलिए उनपर धारा 27ए लागू होती है और वो कानून के हाथों से नहीं बच सकतीं।’ एजेंसी ने यह भी कहा कि ‘अगर आरोपियों के जमानत पर रिहा किया जाता है तो वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और समाज में अपनी हैसियत और पैसों के दम पर मामले के प्रमुख गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।’
गौरतलब है कि एनडीपीएस कोर्ट ने रिया को 22 सितंबर तक एनसीबी की न्यायिक हिरासत दी थी। फैसला देर रात आने की वजह से उन्हें एक रात एनसीबी ऑफिस में बने लॉकअप में गुजारनी पड़ी थी। उसके अगले दिन यानि नौ सिंतबर को उन्हें मुंबई की भायखला जेल में शिफ्ट किया गया था। वह पिछले दो दिनों से यहां एक कैदी तरह रह रही हैं।