आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच खुले स्कूल को लेकर सतर्कता बरतते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने गुरुवार को निर्देश जारी किया है। निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन के संबंध में पत्र जारी किया है। जिसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया है।
इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को निर्देश भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अब स्कूल खुलने के साथ ही शिक्षकों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लोगों का टीकाकरण अनिवार्य है। शिक्षकों के साथ कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को भी टीकाकरण कराना ही होगा।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान,बेसिक शिक्षा मंत्री को दिए ये निर्देश
इस निर्देश के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त के साथ ही परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को टीकाकरण कराना होगा। सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को भी टीकाकरण शत प्रतिशत कराना अनिवार्य होगा। कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान होगा।
बता दें कि एक सितंबर से यूपी में स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया। इसके तहत छात्रों का थर्मल स्कैन मास्क व दो गज दूरी जैसे नियमों का भी पालन किया जा रहा है।