आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को यूपी की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अखिलेश के साथ सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष की आगरा कचहरी में गोली मारकर हत्या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात हो गए हैं। लखनऊ में बैठकें हो रहीं हैं, जिलों में हत्याओं पर हत्याएं हो रही हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था पर राज्यपाल जी की चिट्ठी आती थी कि यादव अधिकारी सब जगह तैनात हैं, आज तो किसी जिले में एक भी डीएम-एसपी यादव नही है। अधिवक्ता के चैंबर में हत्या की घटना हो जा रही है?
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर सीधा हमला, UP में चल रही शराब माफियाओं के हाथों कठपुतली बनी सरकार
मीडिया से अखिलेश बोले कि आज उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वे पहले भी सरकार को जगाने का काम करते थे तो अब इस सरकार को भी जगाने का काम करें, क्यो कि प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है। जंगलराज की स्थिति है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदेश में उत्पीड़न हो रहा है। सांसद व सपा नेता आजम खान पर बदले की भावना से कार्यवाही हो रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरूद्ध है। सरकार का दायित्व है कि संविधान के अनुसार आचरण करे।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं चल रहा है कि सरकार किस दिशा में जा रही है। मुख्यमंत्री जब भी अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं, अपराधी कोई बड़ी वारदात कर चुनौती दे देते हैं। अखिलेश ने सीएम की समीक्षा बैठकों के दौरान हुईं कुछ घटनाओं का उदाहरण भी दिया।