11 IAS अफसरों का तबादला, मनीष चौहान सीएम के सचिव तो अजय चौहान बने आवास आयुक्‍त, अखिलेश के करीबी को मिली ये जिम्‍मेदारी

आइएएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार की शाम यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें चार आईएएस अधिकारी प्रतीक्षारत थे। 2000 बैच के प्रतीक्षारत आइएएस अफसर मनीष चौहान को सीएम के सचिव पद की अहम जिम्‍मेदारी दी गयी है।

मनीष चौहान राजस्थान में पांच साल प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद यूपी लौटे हैं। उनकी तैनाती के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में अब दो सचिव हो गए हैं। अभी तक मृत्युंजय नारायण मुख्यमंत्री के अकेले सचिव थे।

वहीं पिछली सरकार में ग्राम्य विकास आयुक्‍त के पद पर तैनात रहे पार्थसारथी सेन शर्मा को ग्रेटर नोएडा का सीईओ बनाया गया है। पार्थ सारथी पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खास माने जाते रहें है, पिछली सरकार में वह अखिलेश यादव के सचिव भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 28 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

इसके साथ ही धीरज साहू को आवास आयुक्त, यूपी एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण के पद से अवमुक्‍त करते हुए आबकारी कमिश्‍नर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बनाया गया है। वहीं अजय चौहान, सचिव उत्तर प्रदेश शासन, सहकारिता विभाग को आवास आयुक्त, यूपी एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण के पद पर तैनात किया गया है।

जबकि मिनिष्ती एस, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को अपर आयुक्‍त, खाद्य सुरक्षा   एवं औषधि प्रशासन के पद पर नियुक्‍त करने के साथ अपर महानिरीक्षक प्रबंधन, यूपी लखनऊ का अरिरिक्‍त प्रभार भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जिलाधिकारियों के निलंबन के बाद अब योगी ने इन IAS अफसरों को दी गोंडा और फतेहपुर की जिम्‍मेदारी

प्रतीक्षारत अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, गोपन विभाग, आईएएस रोशन जैकब को विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म, उत्तर प्रदेश लखनऊ, जबकि एमवीएस रामी रेड्डी को प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन सहकारिता विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

इसके अलावा संजय कुमार सिंह, अपर आयुक्‍त, गोरखपुर मंडल को विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में तैनात किया गया है। जबकि आलोक यादव ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, सम्बद्ध नियुक्ति विभाग को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव के फैसले के बाद गोरखपुर समेत 16 जिलों के DM बदले, 37 IAS अफसरों की लिस्‍ट में चार कमिश्‍नर भी शामिल

आलोक टंडन को कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा के प्रभार से मुक्त किया गया है। आलोक टंडन के पास वर्तमान में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं प्रबंध निदेशक मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं स्थानिक आयुक्‍त, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली का चार्ज रहेगा। पहले वह दोनों विभागों का चार्ज देख रहे थे।