विपक्षी गठबंधन ने बनाई 13 सदस्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी, दिया ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ नारा

जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया

आरयू वेब टीम। विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) ने शुक्रवार को मुंबई की मीटिंग में कई बड़े फैसले किए। इस दौरान इंडिया के नेताओं ने 13 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का ऐलान किया है। साथ ही गठबंधन का नारा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ होगा।

वहीं इंडिया समन्वय समिति में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेडीयू से ललन सिंह, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।

बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन इंडिया ने लोकसभा चुनाव-2024 साथ मिलकर लड़ने का भी संकल्प लिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, “इंडिया गठबंधन में शामिल दलों एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया। जहां तक संभव होगा वहां तक हम एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।”

यह भी पढ़ें- विपक्षी दलों ने बनाया INDI मोर्चा, देश, लोकतंत्र व संविधान को बचाना बताया उद्देश्य

उन्होंने आगे कहा, “सीट बंटवारे पर अलग-अलग राज्यों में चर्चा तत्काल शुरू की जाएगी और जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाएगा। देश के अलग-अलग हिस्से में जनसभा आयोजित की जाएगी। अलग-अलग भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया” की थीम के साथ विपक्षी गठबंधन चुनाव में उतरेगा। मीडिया की साझा रणनीति बनाई जाएगी।”

यह भी पढ़ें- विपक्षी गठबंधन में शामिल 26 दलों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में हुई शिकायत, INDIA नाम रखने पर जताई आपत्ति