आठवें वेतन सहित 15 सूत्रीय मांगों के लिए लखनऊ में सड़क पर उतरे रेलवे कर्मी

ऑल इंडिया रेलवे
अपनी मांगों को लेकर रैली निकालते रेलवे कर्मचारी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सोमवार को 101वें वार्षिक अधिवेशन चारबाग रेलवे स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। इस दौरान दस हजार रेलवे कर्मचारी सड़कों पर उतरे और 15 सूत्रीय मांगों को लेकर टीएन बाजपेयी चौराहे से लेकर चारबाग स्टेडियम तक रैली निकाली।

वहीं ऑल इंडिया रेल फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि रेल कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों पर सरकार को ध्यान देना होगा। इनमें आठवें वेतन भत्ते को लागू करने की मांग सबसे अहम है। इसके साथ ही अनुकंपा और खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। साथ ही कहा कि रेलवे प्रबंधन बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बेरोजगार युवाओं की भर्ती कर रहा है। इस प्रक्रिया में न उनको स्थायी नौकरी मिल रही है न ही उचित सैलरी। शोषण अलग से किया जा रहा है। इसी तरह लोको पायलटों से 12 से 14 घंटे तक काम लिया जा रहा है। उनको रोस्टर और ड्यूटी चार्ट से इतर काम लिया जा रहा है। यह गलत है। एसोसिएशन इसका विरोध करती है।

यह भी पढ़ें- ऐशबाग स्टेशन पर पटरी से उतरा कृषक एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर तोड़ ओवरहेड इलेक्ट्रिक खंभे से टकराया, मचा हड़कंप

इसके अलावा ऑल इंडिया रेल फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से बेरोजगार युवाओं का शोषण हो रहा है। अधिवेशन में देशभर से हजारों रेलकर्मी और यूनियन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें रेलवे में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। रेलवे में बढ़ते निजीकरण और आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने का मुद्दे पर भी चर्चा हुई। रेल कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें- ट्रेनों का किराया बढ़ा रेलवे ने यात्रियों को दिया जोर का झटका, साल में करेगा 600 करोड़ की अतिरिक्‍त कमाई