यूपी से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 21 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 69 घायल

तीर्थयात्रियों की बस
खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जम्मू जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। करीब 69 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 20 को जीएमसी जम्मू रैफर किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। दुर्घटना का शिकार हुई बस यूपी के हाथरस (अलीगढ़) से श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, बस का नंबर- यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। यह बस अखनूर के टंगली मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। इस तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक बस के आने से हादसे वाली बस का चालक का संतुलन बिगड़ा गया और यह हादसा हो गया। बस के गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। तुरंत राहत और बचाव अभियान चलाया गया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लादकर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही।

यह भी पढ़ें- मथुरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग में छह महिला समेत नौ की जलकर दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

बताया जा रहा है कि बस में लगभग 90 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेखराज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थाना प्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे जुटे। वाहन तीर्थयात्रियों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिवखोड़ी क्षेत्र में ले जा रहा था।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के मुताबिक दुर्घटना जिले के चौकी चोरा इलाके में तंगली मोड़ पर हुई। शायद ड्राइवर को नींद आ गई। उन्होंने बताया कि बस लगभग 150 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 21 लोग मारे गए और 69 घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी, सात मासूमों समेत 22 की मौत, यूपी में हुआ दर्दनाक हादसा