आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शनिवार को अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए राजधानी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज गोमतीनगर के बड़ी जुगौली निवासी सोनू यादव के घर पहुंचे। भाजपा के बड़ी जुगौली के बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचने पर अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व डॉ. दिनेश शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
दोपहर में अमित शाह के सोनू यादव के घर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा-व्यवस्था चौकस कर दी गई। मौके पर डीएम, एसएसपी के साथ ही कई बड़े अफसर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने कहा भाजपा को अपराजेय बनाना है लक्ष्य
यादव परिवार में पहुंचे अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने जमीन पर बैठकर खाना खाया। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने बताया कि भोजन सोनू यादव की मां और मौसी ने तैयार किया था। बीजेपी कद्दावर नेताओं का सोनू यादव के घर बैठकर खाना खाने को लोग यादव वोट में सेंध लगाने की जुगत मान रहे है।
बता दें कि इससे पहले अमित शाह दलित के घर पर भी बैठकर खाना खा चुके हैं। उनके खाना खाने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने अमित शाह समेत भाजपा पर भी हमला बोला था।
अमित शाह के साथ खाना खाने वालों में सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिहं व अनिल जैन, राष्ट्रीय सहसगठन मंत्री शिव प्रकाश भी शामिल रहें।