सेना से विवाद के बाद नवाज शरीफ बैकफुट पर, सूचना मंत्री को किया बर्खास्‍त

nawaz-shareef

आरयू इन्‍टरनेशनल डेस्‍क।

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तानी सेना और सरकार के बीच उठे विवाद के बाद पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बैकफुट पर आ गए। उन्‍होंने अपनी कुर्सी जाने के डर से शनिवार को सूचना मंत्री परवेज राशिद को बर्खास्‍त कर दिया। कहा जा रहा हैं कि सरकार और सेना की अनबन को सार्वजनिक होने के चलते परवेज राशिद पर कार्रवाई की गई है।

नवाज शरीफ ने बात लीक होने के सूत्र का पता लगाने के लिए मंत्री को अल्‍टीमेटम दिया था। नाकाम रहने पर कार्रवाई कर दी गई। नवाज शरीफ के प्रवक्‍ता मुसादिक मलिक मंत्री के बर्खास्‍तगी की पुष्टि करते हुए कहा हैं कि सूचना लीक होने की जांच चल रही है। जल्‍द ही इसका खुलासा मीडिया में कर दिया जाएगा।

राशिद को नवाज शरीफ का बेहद करीबी माना जाता रहा है। उनकी बर्खास्‍तगी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। दूसरी ओर नवाज के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले तहरीक-ए-पाक के नेता इमरान खान नवाज के इस फैसले का स्‍वागत किया है।