आरयू वेब टीम। भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक विरोध दुश्मनी में तब्दील हो रहा है जो स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान हुआ करता था, जो कम हो रहा है। प्रधान ने कहा, “राजनीतिक विरोध को दुश्मनी में नहीं बदलना चाहिए, जिसे हम इन दिनों दुखद रूप से देख रहे हैं। ये स्वस्थ लोकतंत्र के संकेत नहीं हैं।”
सीजेआई ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) द्वारा राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान हुआ करता था। दुर्भाग्य से विपक्ष के लिए जगह कम होती जा रही है।” सीजेआई ने विधायी प्रदर्शन की गुणवत्ता पर भी चिंता जताई।
उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि देश विधायी प्रदर्शन की गुणवत्ता में गिरावट देख रहा है,”उन्होंने कहा, कानूनों को विस्तृत विचार-विमर्श और जांच के बिना पारित किया जा रहा है। जयपुर में ऑल इंडिया लीगल सर्विसेज के एक कार्यक्रम में जस्टिस एनवी रमना ने भारत में विचाराधीन कैदियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है।
यह भी पढ़ें- अग्निपथ से संबंधित जनहित याचिका को सूचीबद्ध करने पर फैसला लेंगे CJI: सुप्रीम कोर्ट
सीजेआइ ने कहा कि देश के 6.10 लाख कैदियों में से लगभग 80 प्रतिशत विचाराधीन कैदी हैं। उन्होंने कहा कि भेदभाव पूर्ण गिरफ्तारी से लेकर जमानत पाने तक और विचाराधीन बंदियों को लंबे समय तक जेल में बंद रखने की समस्या पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही कहा इसके बजाय, हमें उन प्रक्रियाओं पर सवाल उठाना चाहिए जो बिना किसी मुकदमे के बड़ी संख्या में लंबे समय तक कैद की ओर ले जाती हैं।