आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर तरह नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। प्रत्येक जोनल स्वास्थ्य अधिकारी अपने जोन में पंपलेट व हैडविल घर-घर पहुंचाएं और जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी गलियों में फॉगिंग कराएं, कोई भी गली छूटे नहीं।
दरअसल नगर निगम की त्रिस्तरीय टीमों द्वारा किये जा रहे कार्यो के सत्यापन के लिए मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब अचानक निरीक्षण नरौना पहुंची। जहां किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया। साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहें। रोशन जैकब ने कहा कि नालों के स्लैब हटाकर सफाई करें और सफाई के बाद नालों में छिड़काव कराएं। साथ ही क्षेत्र में कितनी टीमें संयुक्त रूप से कार्य कर रही है संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने वहां पर उपस्थित लोगों से संवाद किया और जानकारी लिया कि समय से सफाई हो रही है कि नहीं। संबंधित अधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई समय से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घरों के गमलों, बाल्टी, फ्रिज के ट्रे आदि में पानी ना जमा होने दे। वहीं डेंगू से पीड़ित होने पर घबराने की नहीं है आवश्यकता, पानी , नारियल पानी की अधिक मात्रा में करें सेवन, साफ सफाई में प्रशासन का सहयोग करे।
यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए फील्ड विजिट पर लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब, फॉगिंग व साफ-सफाई का लिया जायजा
वहीं बनाई गई नगर निगम की त्रिस्तरीय टीम द्वारा आज जोन एक के वजीरगंज थाना मसनगंज वार्ड, जोन दो में राज लक्ष्मी स्वीट्स राजाजीपुरम, जोन तीन में टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी लाला लाजपत राय वार्ड, जोन चार में जयपुरिया स्कूल विनीत खंड , जोन पांच तुलसी उद्यान गीतापल्ली वार्ड, जोन छह पुराना पारा थाना, जोन सात में लॉर्ड स्कूल हरिहर नगर इस्माइलगंज आदि स्थानों पर फागिंग, साफ-सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया।