आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों यूपी में खराब सड़के व इसके निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रहें हैं। जिसे लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। वहीं योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की कोशिश में लगी हैै, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार के चलते सड़कों पर नए गड्ढे होने का उदाहरण सामने आ रहा है।
इसी क्रम में लखनऊ के लालबाग के गर्ल्स कॉलेज के पास गुरुवार को सड़क एकाएक धंस गई, देखते ही देखते यहां बड़ा गड्ढा हो गया। अचानक से हुए गड्ढे की वजह से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। गनीमत की बात है कि सड़क खाली होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- तीन महीने में ही टूट गयीं IGP की सड़क, CM योगी के कार्यक्रम से पहले LDA VC के निरीक्षण में मिलीं ढेरों गड़बड़ी, ठेकेदार व कैटर्स पर लगा जुर्माना
हैरानी की बात यह भी है कि जिस जगह की सड़क धंसी है वह मुख्यमंत्री दफ्तर यानी लोकभवन से करीब एक किलोमीटर की दूसरी पर ही स्थित है। ये जगह लालबाग के गर्ल्स कॉलेज के पास की है, जहां की सड़क एकाएक धंस गई और एक बड़ा गढ्ढा हो गया।
सड़क धंसने की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और ट्रैफिक के अधिकारी पहुंच गए। वहीं बीच सड़क हुए इस गढ्ढे को देखने के लिए राहगीरों भीड़ लग गयी, जिसे पुलिस ने वहां से हटाया।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने अधिकारियों को दिया 25 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के रोडमैप तैयार करने का निर्देश
बता दें, पिछले महीने भी लखनऊ के पॉश इलाके विकास नगर में इसी तरह सड़क धंस गई थी। विकास नगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के पास धंस गई थी जिससे अचानक 25 फीट बड़ा गड्ढा हो गया था।