आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से फैल रहे कोरोना वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में यूपी समेत राजधानी लखनऊ में नए साल का जश्न मनाने वाले सवधान हो जाए, क्योंकि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के तरफ जारी एडवाइजरी के मुताबिक सभी होटल, रिसार्ट व मॉल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां आने वाले लोगों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं।
लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि सभी आयोजकों को खुले स्थान पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है। पार्टी में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। होटल संचालकों से कहा है कि वे विदेश से लौटे यात्रियों की तत्काल जानकारी दें, ताकि कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराई जा सके।
यह भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट, चीन समेत पांच देशों से आने वालों का होगा RT-PCR जरूरी
इससे पहले लखनऊ जिला प्रशासन ने आबकारी एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि होटल, रेस्टोरेंट, बार व रिसोर्ट में कोरोना प्रोटोकॉल के सख्त नियम लागू किए जाए। क्योंकि इन जगहों पर नए साल की पार्टी व क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कारण भीड़ एकत्रित होने की आशंका है। लिहाजा ऐसे में कोरोना का बढ़ने का खतरा है।