आरयू इंटरनेशनल डेस्क। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रैली में शनिवार को बम से हमला किया गया, जिसमें वो बाल-बाल बच गए। सुरक्षाबलों ने फौरन प्रधानमंत्री किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाला। जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद फुमियो किशिदा की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ढाल प्रदान किया और बम फटने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया। धमाके के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि किशिदा के पास एक चांदी के पाइप जैसी कोई चीज फेंकी गई थी, जिसके बाद धमाके की तेज आवाज सुनाई दी।
दरअसल पीएम किशिदा पश्चिमी जापानी बंदरगाह वाकायामा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां वे कुछ मछलियों को देख रहे थे। इसके बाद उन्हें एक उप-चुनाव के लिए अपनी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देना था।
यह भी पढ़ें- जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान मारी गई गोली, अस्पताल में थमीं सांसे
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने एनएचके को बताया कि जैसे ही किसी ने विस्फोटक फेंका, उसके फटने से पहले ही भीड़ दहशत के चलते तितर-बितर होने लगी थी। सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के चुनावी रणनीति अध्यक्ष हिरोशी मोरियामा ने एनएचके को बताया, “लोकतंत्र की नींव रखने वाले चुनाव अभियान के बीच ऐसा कुछ होना खेदजनक है। यह अक्षम्य अत्याचार है।”