आरयू वेब टीम। हरियाणा के हांसी में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। एक ट्रक में क्रूजर कार और बाइक घुस गई, जिससे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को खबर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के अनुसार होटल सांझा चूल्हा के पास खड़े ट्रक की नीचे क्रूजर व बाइक घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए और एक महिला समेत पांच लोगों की जान चली गई। मरने वाले सभी लोग रोहतक जिला स्थित खरकड़ा गांव के बताए जा रहे हैं। क्रूजर एक कंपनी की है और मजदूरों को लेकर जा रही थी।
यह भी पढ़ें- कटरा जा रही बस खाई में गिरी, दस यात्रियों की मौत, कई घायल
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया, हालांकि बाद में पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना की वजह ओवर स्पीड और बारिश के बाद सड़क पर हुई फिसलन मानी जा रही है।