आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बुंदेलखंड। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है,जिसे झांसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 15 जून को यूपी बीएड परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट को जांच सकेंगे।
उम्मीदवारों को यूपी बीएड परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिंग क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। सभी उम्मीदवार अपना यूपी बीएड सरकारी परिणाम अपने यूजर आईडी और जन्मतिथि के माध्यम से भरकर डाउनलोड कर पाएंगे। यूपी बीएड परिणाम 2023 जारी होते ही, पाठ्यक्रम सत्र के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। जिसके बाद योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को यूपी बीएड काउंसलिंग सत्र के लिए पंजीकरण करना होगा।
ऐसे रिजल्ट चेक व करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- http://bujhansi.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2023 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
पूछे गए अनुसार लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
यूपी बीएड जेईई 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
अपना स्कोरकार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा 2023 बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित की जा रही है। यूपी बीएड जेईई परीक्षा उत्तर प्रदेश में बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की चयनित सूची तैयार करने के लिए राज्य स्तर पर आयोजित की गई थी।