आरयू वेब टीम।
अमेरिका के राष्ट्रपति पद कि उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ईमेल के जरिए अपनी एक सहयोगी से अमिताभ बच्चन के बारे में पूछा था। यह बात लीक हुए एक ईमेल से पता चली है। इस खुलासे के बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही है। हिलेरी ने यह बात करीबी सहयोगी से पूछी थी। द वाशिंगटन पोस्ट अखबार के नेशनल राजनीतिक रिपोर्टर जोस ए डेलरियल ने टि्वटर पर हिलेरी के लीक हुए एक ईमेल की तस्वीर डाली है।
तस्वीर में यह दिख रहा है कि पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री ने किस तरह से अपनी पाकिस्तानी मूल की सहयोगी हुमा से सदी के महानायक बच्चन के बारे में पूछा था। हिलेरी ने जुलाई, 2011 में हुमा को यह ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने उनसे पूछा था कि हम कुछ साल पहले जिस मशहूर वृद्ध अभिनेता से मिले थे, उनका नाम क्या है। दूसरी ओर से बताया गया कि वह अमिताभ बच्चन थे। हालांकि लीक हुए ईमेल में यह जानकारी नहीं है कि हिलेरी ने आखिर क्यों बिग बी के बारे में पूछा था।
दूसरी ओर एफबीआई ने हुमा से अलग रह रहे पति व पूर्व कांग्रेस सदस्य एंथनी वेनर के एक लैपटॉप में मिले करीब साढ़े छह लाख ईमेल की जांच पड़ताल प्रारम्भ कर दी है। पूरे मामले को हिलेरी के विदेश मंत्री पद पर रहते हुए निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल की जांच से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इसके साथ ही हुमा के ऊपर भी अमेरिकी एजेंसियों की नजर है।