अवैध संबंध में बाधक बनने पर बहू ने अपने आशिक के साथ मिलकर कर दी कमिश्‍नर के रिटायर्ड अर्दली की हत्‍या

हमीरपुर
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। निगोहां इलाके के भगवानगंज में बीती रात कमिश्‍नर के रिटायर्ड अर्दली (61) की हत्‍या कर दी गई। सुबह खेत में लाश मिलने पर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही घंटों की छानबीन में हत्‍या का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल बहु को धर दबोचा।

आरोपित महिला ने पुलिस को बताया कि अवैध संबंध में बाधक बनने पर उसने ही अपने आशिक और उसके दोस्‍त के साथ मिलकर अपने श्‍वसुर की हत्‍या की थी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही प्रेमी और उसके दोस्‍त की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में नरेश ने की थी दूसरी पत्‍नी की हत्‍या, गिरफ्तार

इंस्‍पेक्‍टर निगोहां के अनुसार भगवानगंज निवासी सत्‍यनारायण करीब सालभर पहले कमिश्‍नर के अर्दली पद से रिटायर हुए थे। आज सुबह ग्रामीणों ने उनके घर से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर खेत में सत्‍यनारायण की लाश देखी। उनके मुंह और नाक से खून बह रहा था साथ ही गला भी दबाए जाने के निशान थे। मृतक के बेटे दिलीप ने हत्‍या के पीछे अपनी ही पत्‍नी रागिनी व रायबरेली जिले के पारा निवासी उसके रिश्‍तेदार मोनू समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

चूडि़यों ने सुलझाई हत्‍या की गुत्‍थी

एएसपीआरए डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि शुरूआत में महिला पुलिस को घुमाती रही, लेकिन पुलिस को मौके से कांच की टूटी हुई चूडि़यां मिली थी। उन्‍हीं में से कुछ चूडि़यां रागिनी ने भी पहनी थी। टूटी चूडि़यों को दिखाकर सवाल किया गया तो उसने राज उगल दिया। रागिनी ने बताया कि सत्‍यनारायण उसके और मोनू के बीच बाधक बन रहे थे। इसी वजह से कल रात धोखे से खेत में ले जाकर उनकी हत्‍या कर दी। घटना में रागिनी व मोनू के अलावा मोनू का एक दोस्‍त भी शामिल था।

यह भी पढ़ें- आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्‍या, घर में मिली चार माह पुरानी लाश