आरयू वेब टीम। वर्ल्ड कप में अब सिर्फ एक महीने का वक्त है। जिसको लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को मेगा टूर्नामेंट के भारतीय टीम का ऐलान किया। वर्ल्ड कप के लिए टीम में सात बल्लेबाज, चार गेंदबाज और चार ऑलराउंडर्स को जगह मिली है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के ऐलान के दौरान सवालों का जवाब भी दिया।
टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप के लिए श्रीलंका के कैंडी में हुई प्रेसवार्ता में टीम की घोषणा के दौरान बताया कि एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई थी। वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई। वर्ल्ड कप के लिए भी एशिया कप वाली टीम का ही चयन हुआ। तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का चयन नहीं हुआ। इसके अलावा संजू सैमसन भी टीम में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- BCCI ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, “राहुल, बुमराह के साथ अय्यर की वापसी
वहीं उम्मीद के मुताबिक ही वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एशिया कप के लिए घोषित टीम के खिलाड़ियों को ही मौका मिला है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को ग्रीन लाइट मिली है। वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया था। रिजर्व में संजू सैमसन को रखा गया था। कुल मिलाकर 18 खिलाड़ी श्रीलंका गए हैं। वैसे, इनमें से केवल 15 का ही चयन किया गया है। शेष खिलाड़ी रिजर्व में हैं।
ये है टीम इंडिया का स्क्वॉड
कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पंड्या, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
गौरतलब है कि ऐशिया कप के लिए टीम में शामिल तिलक वर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं। वैसे, इनको रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई है। इनके अलावा संजू सैमसन का भी सपना टूटा है। वह लंबे समय से टीम में आना-जाना कर रहे थे। अगर, केएल राहुल फिट नहीं होते तो संजू को जगह मिलती। उनकी रिपोर्ट अभी अच्छी है। सैमसन को रिजर्व में जगह मिली है।