आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कुछ समय पहले केजीएमयू में महिला के साथ हुए गैंगरेप को लोग अभी ठीक से भूले भी नहीं थे कि बीती रात केजीएमयू में महिला सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ाने वाली एक और घटना हो गई। इलाज कराने पहुंची केजीएमयू में एक महिला से बीती रात एक युवक ने रेप की कोशिश कर डाली। समय रहते महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे तीमारदारों ने युवक की पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि पेट की समस्या से पीडि़त एक महिला कल इलाज कराने टांडा जिले से परिजनों के साथ केजीएमयू पहुंची थी। देर रात करीब डेढ़ बजे महिला गेट नंबर दो से थोड़ी दूरी पर सो रही थी। तभी वहां पहुंचे एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी। नींद खुलते ही महिला चीखने लगी। जिसके बाद लोगों ने हैवान बने युवक को लाठी-डंडे से पीटने के साथ ही इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान युवक को अपने साथ चौक कोतवाली ले गई।
यह भी पढ़ें- पति का इलाज कराने आई महिला से KGMU में गैंगरेप, तहजीब का शहर हुआ शर्मसार
एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया पकड़ा गया युवक मूल रूप से हरदोई जिले के अतरौली निवासी प्रदीप शुक्ला है। फाइलेरिया की दिक्कत पर वह भी केजीएमयू में अपना इलाज कराने पहुंचा था। पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- खबर का असर, इंसानों की तीन हजार लाशें सड़ाने के बाद KGMU प्रशासन ने बनवाया फ्रिजर