आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। केजरीवाल ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि आप कुछ काम न करो और आम आदमी पार्टी को कुचल दो ये लोकतंत्र नहीं है।
आज आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर केजरीवाल ने कहा कि देश के आजादी के बाद इस तरह से किसी पार्टी के नेताओं को इतना प्रताड़ित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं। अगर किसी को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना हैं तो हमसे सीखें। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है। उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर’। देश के सारे नेताओं को वो खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को बड़ी राहत, एक जून तक मिली अंतरिम जमानत
अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे, जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका पीएम कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थे कि भाजपा में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा। अब मोदी जी रिटायर होने वाले हैं।