आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बांदा। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बांदा जिले में अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा अभी तक नहीं भरा गया है। इसी तरह अखिलेश यादव भी दलित, अति पिछड़ों और आदिवासियों के खिलाफ हैं।
मोदी पर कटाक्ष करते हुए मायावती ने कहा कि वह सिर्फ पूंजीपतियों को ही मालामाल कर रहे हैं, गरीबों की उनको कोई फिक्र नहीं है। जनता को मुफ्त राशन देकर आरएसएस वाले नमक खाने का हवाला देते हुए लोगों पर भाजपा को ही वोट देने का दबाव बना रहे हैं। कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा ने जांच एंजेसियों का राजनीतिकरण कर दिया है।
यह भी पढ़ें- मायावती का भाजपा पर निशाना, EVM में नहीं हुई कोई गड़बड़ी तो इस बार जरूर बदलेगी सरकार
उन्होंने भाजपा और इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी इसी वजह से घोषणा पत्र नहीं बनाती, पार्टी जो कहती है वह करती है। एक अकेले बसपा को छोड़ सभी दलों ने करोड़ों रुपये का चंदा पूंजीपतियों से वसूला है। युवाओं को नौकरी मिलेगी, मुस्लिमों का उत्पीड़न रुकेगा ऐसा सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट से स्पष्ट है।
यदि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी, तो युवाओं को नौकरी मिलेगी और मुस्लिमों का उत्पीड़न तो रुकेगा ही साथ-साथ जिस तरह पार्टी ने प्रदेश का विकास किया था। उसी तर्ज पर देश को विकास की धारा से जोड़ा जाएगा।