आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को देश के संविधान व आरक्षण खत्म करने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी और देश के करोड़ों लोग ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के दिलशाद गार्डन में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगते हुए एक चुनावी सभा को संबोधित कर लोगों का आह्वान किया कि यह चुनावी संविधान बचाने का चुनाव है। यह विचारधार की लड़ाई है और संविधान बचाने का चुनाव है।
वहीं एक बार फिर राहुल ने दावा किया कि मोदी सरकार संविधान खत्म करना चाहती है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म कर दिया जाएगा, क्योंकि यह सेना के खिलाफ है। उनका कहना था, ‘‘अग्निपथ योजना को हम कूड़ेदान में फेंकने वाले हैं क्योंकि यह सेना के खिलाफ है, देशभक्ति के खिलाफ है। एक सैनिक को शहीद का दर्जा मिलेगा, पेंशन मिलेगी, लेकिन ‘अग्निवीर’ को न शहीद का दर्जा मिलेगा न ही पेंशन मिलेगी और न ही सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।’’
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का इंजन बंद कर दिया, लेकिन जब ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबों और युवाओं को आर्थिक मदद देकर इस इंजन को फिर से चालू किया जाएगा। युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस की ओर से किए गए चुनावी वादों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार बनते ही लोगों के खातों में ‘खटा खट, खटा खट’ पैसे डाले जाएंगे।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘‘इनके (भाजपा) नेताओं ने खुलकर कहा है कि संविधान को बदल देंगे…मैं भाजपा और आरएसएस के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप सपने मत देखिए, ये आपके बस की बात नहीं है, आप ऐसा नहीं कर सकते। आपके सामने हिंदुस्तान के करोड़ों लोग खड़े हैं, कांग्रेस पार्टी खड़ी है। अगर आप लोगों ने संविधान बदलने की कोशिश की तो देखना क्या होता है।’’ राहुल ने दावा किया, ‘‘संविधान से आरक्षण आया है…ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। हम आरक्षण को मिटने नहीं देंगे।’’
यह भी पढ़ें- रायबरेली मेरी माताओं की कर्मभूमि, इसलिए यहां लड़ने आया हूं चुनाव: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘देश के प्रधानमंत्री साक्षात्कार में खुलकर कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने मिशन के लिए भेजा है…जिसे परमात्मा ने भेजा उसने कोविड के समय लोगों से कहा कि ‘थाली बजाओ।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 30 लाख पदों को भरने का काम करेगी।