आरयू वेब टीम। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर आज इंडीया अलायंस की अहम बैठक हुई। जिसमें फैसला लिया गया है कि एग्जिट पोल चर्चा में गठबंधन के नेता शामिल होंगे। साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “इंडिया गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा।” उन्होंने कहा, हम एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे। हमें बांटने की कोशिश मत करो।
बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारी आज हमारी करीब ढाई घंटे तक बैठक हुई। जिसमें हमने खासकर चुनाव पर चर्चा की। सभी राजनीतिक दलों ने पूर्व निर्धारित एग्जिट पोल पर भाजपा और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बेनकाब करने का निर्णय लिया। एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में कारकों पर विचार करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि सभी विपक्षी दल आज टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगे।
उन्होंने आगे कहा, गठबंधन का निर्णय ये है कि भाजपा और उनके साथी लोग खासकर के एग्जिट पोल पर लोग चर्चा करेंगे, इसलिए इनलोगों में कंफ्यूजन दूर होना चाहिए और वे लोग जो नैरेटिव देने की कोशिश कर रहे हैं, हम उसकी सच्चाई बताने की कोशिश कर रहे हैं।
साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि गठबंधन कम से कम 295 प्लस सीट जीत रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं से पूछने के बाद आंकड़ा मिला है। इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है। खड़गे ने कहा कि ये जनता का सर्वे हैं। जो जनता ने हमारे नेताओं को कहा, सूचना दी है, उस आधार पर ये हम आप लोगों को बता रहे हैं। सरकारी सर्वे होते हैं, उनके पास बहुत से आंकड़े बनाने-बिगाड़ने का होता है, इसलिए हम आपको जनता का क्या मन है, वो हम आपके सामने रख रहे हैं। सभी पार्टी का एक दूसरा निर्देश है कि हर कैडर को इसके बारे में बताना है। मतगणना के दिन काउंटिंग से जुड़ी पूरी प्रक्रिया का पालन करना है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’ समझाने के लिए अब खड़गे ने लिखा मोदी को लेटर, कहा गलत बयान न दें
बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव, शरद पवार भगवंत मान, कल्पना सोरेन, चंपई सोरेन, फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सीताराम येचुरी, डी राजा, अनिल देसाई, दीपांकर भट्टाचार्य समेत विभिन्न दलों के बड़े नेता शामिल हुए। अलायंस के 13 दलों के नेता बैठक में मौजूद रहें, हालांकि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी इस मीटिंग में नहीं पहुंचीं।