आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार तड़के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके धरती थर्मरा गई। यह झटका आज तड़के तीन बजकर 39 मिनट पर महसूस किया गया। लोग सोए हुए थे और अचानक भूकंप के झटके से हड़कंप मच गया। लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर दौड़ पड़े। इस दौरान कुछ सेकंड तक तेज कंपन का एहसास हुआ।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भकूंप आने की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार तड़के तीन बजकर 39 मिनट पर हिमाचल जिले में भकूंप के झटके लगे हैं। जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता रही। भूकंप का केंद्र कुल्लू में जमीन से करीब दस किमी गहराई में था।
यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से हिली सोनभद्र की धरती, घरों से बाहर भागे लोग
बता दें कि इससे पहले राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दरअसल, राजस्थान के सीकर में 8 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी ये भूकंप देर रात आया। भूकंप के ये झटके करीब दस सेकंड तक महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से राज्य में कहीं कोई जान या माल का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन इस भूकंप ने एक बार फिर से लोगों को परेशान कर दिया। सीकर में आए भूकंप के महज छह दिन बाद अब हिमाचल की धरती कांप गई।
यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से कांपा महाराष्ट्र, दस मिनट में दो बार हिली धरती