आरयू ब्यूरो, लखनऊ/हाथरस। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार को हाथरस सत्संग कांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान चंद्रशेखर ने सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाथरस कांड के बाबा को बचाया जा रहा है।
चंद्रशेखर ने कहा कि एक तरफ बाबा पर कार्रवाई नहीं हो रही दूसरी ओर घर बैठे लोगों के खिलाफ मुकदमा किया जा रहा है। इस दौरान चंद्रशेखर ने हादसे के पीड़ित परिवारों को कम से कम 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही कहा कि जब यूपी सरकार ने एफआइआर में भोले बाबा का नाम ही नहीं लिखा तब उसकी गिरफ्तारी कैसे संभव है। इससे साफ है कि सरकार बाबा को बचाना चाहती है। नगीना सांसद ने आगे कहा कि वो इस मामले को संसद में उठाएंगे।
आखिर क्या कर रहा था एलआईयू
नगीना सांसद ने कहा कि हाथरस हादसे इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जान जाना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने पूछा कि आखिर एलआईयू क्या कर रहा था। मुझे ऐसा लग रहा है प्रशासन पुलिस और सरकार जानती है कि वहां वंचित समाज की महिलाएं जाती हैं। वहां गरीब लोग जाते हैं। अगर वो मर भी जाएं तो क्या फर्क पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- हाथरस पहुंचे राहुल ने सत्संग भगदड़ कांड पीड़ितों से मुलाकात कर कहा प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा, जल्द से जल्द मिले मुआवजा
इतना ही नहीं चंद्रशेखर ने हरि बाबा से भी कहा कि, ‘अगर वह पीड़ित लोगों को अपना परिवार मानते हैं तो सामने आए और एक-एक करोड़ रूपये दे। उनका तो वैसे भी भगवान से सीधा कनेक्शन है और ये जनता जिनकी जान गई है हादसे में बाबा उनकी मदद करें।’