आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपना दल सोनेलाल की मासिक बैठक सहकारिता भवन सभागार में रविवार को हुई। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भर्ती प्रक्रिया पर मुखर हुई हैं और भर्ती प्रक्रिया में आउट सोर्सिंग का उन्होंने जमकर विरोध किया है। साथ ही अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार नियमित भर्ती करें। साथ ही कहा कि भर्ती में आरक्षण का प्रावधान है, चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां आउट सोर्सिंग के जरिए होती हैं। भर्तियों में आरक्षण का कोई पालन नहीं हो रहा है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम अपनी उस मांग पर कायम हैं, जिसमें संविधान नौकरियों में भी आरक्षण दिया जाना शामिल है।
इसके अतिरिक्त जातिगत जनगणना को भी हम अपना समर्थन देते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल आज राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इसके पीछे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत शामिल है। ऐसे ही पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को सिपाही बनकर पार्टी के लिए लगे रहना होगा। अनुप्रिया पटेल ने ये तक कहा कि वंचित समाज दबे कुचले लोग वंचित हो गए हैं। अनुप्रिया ने आगे कहा कि आउट सोर्सिंग में वंचित वर्ग के आरक्षण का पालन किया जाए। पार्टी इस मुद्दे को जमीनी स्तर पर उठाएगी। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से दबे कुचले की संख्या का पता चलेगा। अनुप्रिया ने कहा कि सत्ता आती जाती है संघर्ष ही मात्र विकल्प है।
यह भी पढ़े- SC-ST में बनेगी सब कैटेगरी, सुप्रीम कोर्ट ने दी आरक्षण के अंदर आरक्षण को मंजूरी
दरअसल, कुछ समय पहले ही अनुप्रिया पटेल ने बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर राज्य सरकार की सिर्फ इंटरव्यू पर आधारित भर्ती वाले आरक्षित पदों पर पिछड़ा वर्ग ( बीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) के साथ ही जनजाति वर्ग (एसटी) के अभ्यर्थी को न चुने जाने की शिकायत की थी।