आरयू वेब टीम। जापान के बाद भारत में शुक्रवार को भूकंप से लोगों की नींद टूटी। भारत के सिक्किम में आज भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई है। जिससे डरकर लोग घरों से बाहर की ओर भागने लगे और सड़कों पर आ गए, फिलहाल इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सिक्किम के सोरेंग में आज सुबह 06:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 बताया गया है। यह झटके न सिर्फ सिक्किम बल्कि किशनगंज, सिलीगुड़ी में भी महसूस किए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनके घर की चीजें हिलने लगीं। भूकंप के झटके महसूस होते ही वे घरों से बाहर की ओर भागने लगे और लोग सड़कों पर आ गए। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप के झटके से खुली। फिलहाल, अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- फिर भूकंप के तेज झटकों से डोला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी
इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटकों से जापान हिल गया था। जापान के दक्षिणी तट पर गुरुवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये गये जिससे तीन लोग घायल हो गये।भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों से समुद्र तट से दूर रहने का आग्रह किया गया।