NEET यूजी 2nd राउंड काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी, नौ सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू

यूपी नीट यूजी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से यूपी नीट यूजी 2024 पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अब सेकेंड राउंड काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी नीट काउंसिलिंग राउंड सेकेंड में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नौ सितंबर से शुरू किये जाएंगे।

इसके लिए पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट http://upneet.gov.in पर जाकर किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन व अभिलेख अपलोड करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 तय की गई है। पंजीकरण धनराशि व धरोहर धनराशि जमा करने की तारीख नौ से 13 सितंबर होगी।

2024 मेरिट सूची घोषित होने की तारीख 14 सितंबर होगी, जबकि ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की डेट 14 से 18 सितंबर रखी गई है। वहीं सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की डेट 19 सितंबर 2024, आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तारीख 20 से 25 सितंबर तक की है।

यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक केवल पटना-हजारीबाग तक सीमित, ये सिस्टमैटिक फेलियर नहीं सुप्रीम कोर्ट

वहीं यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए नौ सितंबर सुबह नौ बजे से विंडो ओपन हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी 13 सितंबर सुबह 11 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के साथ ही शुल्क 2000 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

अभ्यर्थियों को धरोहर धनराशि राजकीय क्षेत्र की सीटों के लिए 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए दो लाख रुपये तथा निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज हेतु एक लाख रुपये जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार ने वन नेशन-वन इलेक्शन व NEET के खिलाफ किया प्रस्ताव पारित