आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को अपने लखनऊ प्रवास के दौरान खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए। यहां मीडिया से बातचीत में रक्षामंत्री ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे कार्यक्रमों के आयोजन में मुझे अधिक आनंद आता है, क्योंकि बड़े आयोजनों में मैं लोगों से मिल नहीं पाता। मगर जब भी कोई छोटा आयोजन होता है तो मुलाकात आसान हो जाती है। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि बड़े आयोजनों की जगह छोटे कार्यक्रम कराए जाएं, जिससे अधिक लोगों के साथ भेंट वार्ता हो सके।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। इस सवाल पर, फिलिस्तीन-इजराइल और यूक्रेन व रूस के बीच जिस तरह की स्थिति चल रही है, उसमें क्या भारत अपने आप को किसी युद्ध के लिए तैयार मानता है। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि निश्चिततौर पर भारत का उद्देश्य दुनियाभर में शांति स्थापित करने का है। मैंने अपनी सेना को यही निर्देश दे रखे हैं कि हम शांति के लिए काम करेंगे। मगर पूरी दुनिया में जिस तरह की स्थिति है, ऐसे में विश्व और भारत में शांति स्थापना को लेकर सेना को मैंने युद्ध के लिए भी तैयार रहने को कहा है। हमारी सेना किसी भी युद्ध से निपटने के लिए हमेशा तैयार है। ऐसा कहने के पीछे मकसद यह है कि हमारी शांति भंग न होने पाए।”
यह भी पढ़ें- तीसरी बार सांसद चुने जाने के बाद लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह का हुआ भव्य स्वागत, रक्षा मंत्री ने कहा, वोट नहीं देने वालों का भी करता हूं सम्मान
राजनाथ सिंह पिछले तीन दिन से लखनऊ में हैं। उनके दौरे का शुक्रवार को अंतिम दिन है। प्रवास के दौरान रक्षामंत्री ने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। शुक्रवार को खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सिंह 11:30 बजे ऐकेडी पब्लिक स्कूल आलमबाग में आयोजित बैठक में कैंट विधानसभा के वरिष्ठजनों के साथ संवाद किया। बता दें कि रक्षामंत्री ने गुरुवार को प्रथम संयुक्त कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।