आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूरे देश में छठ महापर्व कल यानी गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसे देखकर राजधानी लखनऊ में जिला स्तरीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों में भी कल छुट्टी रहेगी। लखनऊ विश्वविद्यालय समेत राजधानी के सभी कॉलेजों व संस्थानों में भी छठ के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी की ओर से गुरुवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक विभागाध्यक्ष कार्यालय व अन्य विभागों में जहां पर पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहां स्थानीय अवकाश नहीं लागू होगा। जिलाधिकारी लखनऊ के अनुमोदन पर यह अवकाश मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आर्डर्स के पैरा-247 (सी) के अंतर्गत दिया गया है, जिसके तहत जिलाधिकारी को तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ HC में हरदोई DM पेश, कहा नेटवर्क समस्या के कारण फोन था स्विच ऑफ
ये अवकाश लखनऊ जनपद के सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों पर लागू होगा। छठ पर्व के उपलक्ष्य में राजधानी के सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में भी छठ पूजा को लेकर छुट्टी है। बता दें कि संस्थान के वार्षिक कैलेंडर में ही छठ पूजा की छुट्टी को शामिल किया गया है।